भोपाल, फरवरी 2015/ प्रदेश में स्वाईन फ्लू के उपचार के लिये सभीजिला चिकित्सालय, शासकीय मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और चिन्हित निजी अस्पतालों को चिन्हित किया गया है। इन अस्पतालों को स्वाईन फ्लू के उपचार के लिये शासन द्वारा दवाइयाँ एवं अन्य सुरक्षा उपकरण आदि प्रदान किये गये हैं। चिन्हित निजी अस्पताल में इंदौर के अरिवन्दो (सेम्स) हॉस्पिटल, बॉम्बे हास्पिटल, सी.एच.एल., विशेष हॉस्पिटल, राजश्री (अपोलो) हॉस्पिटल, भंडारी हॉस्पिटल, अरिहंत हॉस्पिटल, गोकुलदास हॉस्पिटल, इंडेक्स हॉस्पिटल, लाइफ केयर हॉस्पिटल, ग्लोबल एस.एन.जी., सुयश हॉस्पिटल, क्लाथ मार्केट, अर्पण हॉस्पिटल, मयूर हॉस्पिटल, चोईथराम हॉस्पिटल शामिल हैं। भोपाल के रेनबो अस्पताल, नेशनल अस्पताल, चिरायु अस्पताल, बी.एम.एच.आर.सी. अस्पताल, पी.सी.एम.एस. अस्पताल, पॉलीवाल अस्पताल, चिरायु मेडिकल कॉलेज अस्पताल, एल.बी.एस. अस्पताल, पीपुल्स हाईटेक अस्पताल, नर्मदा अस्पताल, जे.के. अस्पताल, मिरेकल अस्पताल को चिन्हित किया गया है।
ग्वालियर के बी.आई.एम.आर. अस्पताल, जबलपुर के जबलपुर अस्पताल,, महाकौशल अस्पताल, मेट्रो अस्पताल, नेशनल अस्पताल, सिटी अस्पताल, उज्जैन के आर.डी. मेडिकल कॉलेज, पाटीदार हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, एस.एस. गुप्ता अस्पताल, संजीवनी अस्पताल, सी.एच.एल. मेडीकेयर सेंटर, पुष्पा मिशन अस्पताल शामिल हैं।