भोपाल, नवम्बर 2014/ राज्य शासन ने बाल स्वच्छता मिशन में दिये जाने वाले स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए प्रत्येक संभाग से एक उत्कृष्ट स्वच्छ शाला का नाम माँगा है। सभी जिला कलेक्टर और मिशन संचालक को दिये गये निर्देश में उत्कृष्ट स्वच्छ शाला का विवरण और छायाचित्र अपने संभाग की अनुशंसा सहित 14 नवम्बर तक राज्य शिक्षा केन्द्र को भेजने के लिए कहा गया है। चयनित शाला को 19 नवम्बर को भोपाल में स्वच्छता महोत्सव में पुरस्कृत किया जायेगा। महोत्सव में प्रत्येक संभाग से एक-एक उत्कृष्ट स्वच्छ विद्यालय पुरस्कृत होगा। चयनित शालाएँ जिले के लिए शाला स्वच्छता के परिप्रेक्ष्य में रोल मॉडल का काम करेगी।