भोपाल, दिसम्बर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य शासन ने स्वच्छ मध्यप्रदेश मिशन के क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन के लिये उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति मध्यप्रदेश के नगरीय एवं ग्रामीण स्वच्छता मिशन की एकजाई समीक्षा एवं समन्वय का कार्य करेगी।

समिति के सदस्यों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं पर्यावरण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री कुसुम महदेले, स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन, महिला-बाल विकास मंत्री माया सिंह, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं पर्यावरण और प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को शामिल किया गया है। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास और सामाजिक न्याय, समिति के सदस्य सचिव होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here