भोपाल, जून 2015/ उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने व्यापमं की नवीन वेबसाइट के बीटा वर्जन का शुभारंभ किया। वेबसाइट अभी अंग्रेजी में शुरू की गई है। शीघ्र ही यह हिन्दी भाषा में भी उपलब्ध होगी। सभी प्रकार के स्मार्ट मोबाइल एवं ब्राउजर्स के माध्यम से वेबसाइट देखी जा सकती है।
श्री गुप्ता ने बताया कि वेबसाइट में ग्रामीण एवं नगरीय पृष्ठभूमि के अभ्यर्थियों के साथ ही नि:शक्तजन अभ्यर्थियों की सुविधा को भी ध्यान में रखा गया है। नवीन वेबसाइट की डिजाइनिंग एवं निर्माण में भारत सरकार के निर्धारित मापदंड ओपन सोर्स टेक्नॉलाजी का उपयोग किया गया है। व्यापमं की विश्वसनीयता को पुनस्थापित करने की जवाबदारी स्टॉफ की है। नवीनतम तकनीक का उपयोग कर पारदर्शी परीक्षा प्रणाली स्थापित करें। वेबसाइट हमेशा अपडेट रखें।
ऑनलाइन परीक्षाओं के संचालन के लिए यूएसटी ग्लोबल कम्पनी का चयन किया गया है। आगामी 30 अगस्त को पहली ऑनलाइन परीक्षा करवाई जायेगी।
व्यापमं के अध्यक्ष एम.एम. उपाध्याय ने जानकारी दी कि वेबसाइट में नागरिकों से निरंतर फीडबेक लेने की सुविधा भी है। व्यापमं द्वारा हर साल लगभग 30 परीक्षा करवाई जाती हैं। इनमें लगभग 25 से 30 लाख अभ्यर्थी शामिल होते हैं। संचालक तरुण पिथोड़े ने बताया कि आंसर-शीट भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। नवीन वेबसाइट का आई.पी.एड्रेस http://164.100.196.165/vyapam है।