भोपाल, मार्च 2015/ राज्य शासन माध्यमिक विद्यालयों में संचालित स्मार्ट क्लास के अकादमिक सहयोग के लिए आई.सी.टी. रिसोर्स सेंटर विकसित करेगा। इसके लिए स्मार्ट क्लास को एक-एक लेपटाप व एल.सी.डी. प्रोजेक्टर एवं शिक्षक प्रशिक्षण के लिए 3 एण्ड्रायड टेबलेट दिये जायेंगें। इस पर प्रति संस्था लगभग पौने दो लाख रुपये की राशि व्यय होगी। संस्था में पूर्व से एल.सी.डी. प्रोजेक्टर होने की स्थिति में डेस्क टॉप कम्प्यूटर, यूपीएस, प्रिंटर, नेटवर्किंग डीटीएच सुविधा खरीदी जा सकेगी।