भोपाल, अक्टूबर 2014/ आगामी एक नवम्बर मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पेंटावेलेंट वैक्सीन देने का प्रदेश व्यापी अभियान शुरू किया जा रहा है। अभी तक भारत ने पोलियो जैसी गंभीर बीमारी के सम्पूर्ण उन्मूलन में पूरी तरह सफलता हासिल की है। पेंटावेलेंट टीकाकरण के माध्यम से डिप्थिरिया, परटयूसिस, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी और हिब से बचाव किया जा सकेगा।

पेंटावेलेंट वैक्सीन वर्तमान डी.टी.पी. तथा हेपेटाइटिस-बी वैक्सीन का चरणबद्ध रूप से स्थान लेगी। अभी तक डी.टी.पी. तथा हेपेटाइटिस-बी की वैक्सीन बच्चों को अलग अलग छ:, दस और चौदह सप्ताहों में दी जाती है। इसके स्थान पर अब पेंटावेलेंट वैक्सीन दी जायेगी। ओरल पोलियो वैक्सीन पूर्ववत दी जाती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here