भोपाल। संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने मध्‍यप्रदेश के स्थापना दिवस पर होने वाली नृत्य-नाटिका कृष्णायन का रिहर्सल देखा। राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के लगभग 400 कलाकार इस नृत्य-नाटिका की तैयारी कर रहे हैं। समारोह का प्रमुख आकर्षण इस वर्ष विश्व-स्तरीय संगीतकार आस्कर विजेता ए.आर.रहमान और उनकी 200 साथियों की टीम की संगीतमय प्रस्तुति रहेगी।

समारोह में श्रीकृष्ण की लीलाओं पर केन्द्रित कृष्णायन की संवेद प्रस्तुति भी होगी। इसमें लोक और शास्त्रीय विधाओं के कलाकार शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त मोरानी ब्रदर्स द्वारा की जाने वाली आतिशबाजी समारोह का आकर्षण होगा।

इस वर्ष एम.वी.एम. कॉलेज के मैदान में भी एल.ई.डी. स्‍क्रीन लगवाई जायेगी, जिस पर लाल परेड ग्राउण्ड में होने वाले सभी कार्यक्रम देखे जा सकेंगे। स्थापना दिवस समारोह के दिन एक नवम्बर को भोपाल शहर में आधे दिन का शासकीय अवकाश रहेगा। इस सुविधा से अधिकारी-कर्मचारी भी सपरिवार समारोह का आनंद उठा सकेंगे। समारोह में आने के लिये मुख्यमंत्री की ओर से भोपाल शहर के सभी घरों में आमंत्रण-पत्र भेजे जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here