भोपाल, जून 2014/ केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबीन ईरानी ने कहा है कि स्कूली शिक्षा में एकरूपता लाने के लिए नई शिक्षा नीति शीघ्र लागू होगी। नई नीति के लिए शहर, राज्य और राष्ट्रीय-स्तर पर बहस, सेमीनार और कार्यशालाएँ की जायेंगी। जिन राज्यों में स्कूली शिक्षा के जो मॉडल सफल रहे हैं, उन पर भी विचार किया जायेगा। श्रीमती ईरानी यहां टी.टी. नगर स्थित आदर्श विद्यालय (मॉडल स्कूल) में छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद कर रही थी।

श्रीमती ईरानी ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिक्षा का स्तर वास्तव में बढ़ा है। इस बात का संकेत मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों से हुई रू-ब-रू चर्चा से पता चलता है। जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इस स्कूल से पढ़ें हों तो यह बात और पुख्ता साबित होती है। उन्होंने संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों की सराहना भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here