भोपाल, जून 2015/ प्रदेश में सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के लिये एम.पी. पॉवर मेनेजमेंट कम्पनी को 100 निवेशक ने 3,744 मेगावॉट सोलर बिजली की निविदाएँ जमा करवायी हैं। कम्पनी ने देशभर के निवेशकों से निविदा प्रस्ताव आमंत्रित किये थे।
कम्पनी के इन्वेस्टमेंट प्रमोशन सेल के अनुसार प्रदेश में 25 वर्ष तक निश्चित दर पर सोलर बिजली प्राप्त की जायेगी। इस प्रक्रिया में निवेशक 2 मेगावॉट से लेकर 300 मेगावॉट तक अपनी क्षमता अनुसार सोलर बिजली उत्पादन संयंत्र स्थापित करेंगे। प्रदेश में वर्तमान में 6 रुपये 50 पैसे से लेकर 7 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से सोलर बिजली मिल रही है। कम्पनी ने वर्ष 2016-17 में 300 मेगावॉट सोलर ऊर्जा उत्पादित किये जाने के लिये निविदाएँ आमंत्रित की थीं। इस प्रक्रिया में निजी निवेशकों के साथ सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी एम.पी. पॉवर जनरेटिंग और एनएचडीसी ने भी रुचि दिखाते हुए 80 मेगावॉट सोलर बिजली उत्पादन करने के प्रस्ताव दिये हैं।
कम्पनी के एम.डी. संजय शुक्ल ने बताया कि प्रदेश में सोलर बिजली के उत्पादन के लिये अनुकूल माहौल होने से निवेशकों ने इच्छा जताई है।