मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत प्रथम ट्रेन हबीबगंज रेल्वे स्टेशन से रामेश्वर के लिए तीन सितम्बर को रवाना होगी। जिसके लिए विदिशा जिले से 126 हितग्राहियों का चयन किया जा चुका है ये हितग्राही ससम्मानपूर्वक कलेक्ट्रेट से तीन सितम्बर की सुबह 11.00 बजे हबीबगंज के लिए बसों से रवाना होंगे।
कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा ने जिले के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों से आग्रह किया है कि वे कलेक्ट्रेट में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री दर्शन योजना के दर्शनार्थियों को सम्मानपूर्वक रवाना करने में सहयोग करे की अपील उनके द्वारा की गई हैं।