भोपाल, अप्रैल 2015/ खेल सेना संस्थान में ओलम्पिक स्तर के खिलाडियों को तैयार करने के लिए बालकों की भर्ती की जा रही है। जिसमें 10 से 16 वर्ष तक के बच्चों की आयु हो, साथ ही बच्चों की पढाई का भी उचित प्रबंध संस्थान द्वारा होगा। खाना, कपडे, रहने के लिए आवास व अन्य जरूरत का सामान भी संस्थान द्वारा निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। इस संस्थान का उद्देश्य भारत के लिए ओलम्पिक पदक जीतना है। जब इन बच्चों की आयु सेना में भर्ती यानि साढ़े सत्रह वर्ष हो जाती है, तो इनकी योग्यता के अनुसार नायब सुबेदार, हवलदार व सिपाही के पद पर भर्ती किया जाएगा। यह रैली दिनांक 11 मई से 14 मई 2015 को आर्मी स्पोर्टस इस्टीट्यूट पुना में होगी। अधिक जानकारी के लिए बाईस स्पोर्ट्स कंपनी आर्मी स्पोर्स्ट्स स्टीट्यूट न्यू मुन्दवा रोड घोरपुरी पुने पिन नंबर-411036 महाराष्ट्र, दूरभाष नंबर 020-202653550, 26022928, 26881753 पर सम्पर्क कर सकते है।