भोपाल, जनवरी 2015/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी सांसदों, मंत्रियों एवं विधायकों को पत्र लिखकर स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी को शिक्षण संस्थाओं में होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल होने और विद्यार्थियों तथा अभिभावकों का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया है। सूर्य नमस्कार प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में सुबह 11 बजे से किया जाएगा।

श्री चौहान ने सांसदों को लिखे पत्र में आग्रह किया कि वे अपने संसदीय क्षेत्र की किसी एक शिक्षण संस्था में इस आयोजन में भाग लें। उन्होंने मंत्रियों और विधायकों को उनके विधान सभा क्षेत्रों की किसी एक शिक्षण संस्था में इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि सूर्य नमस्कार के सर्वमान्य महत्व को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी को ”युवा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में स्वामी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रेरणादायी शैक्षिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार किया जाता है।

मुख्यमंत्री ने लिखा है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अपनी अनेक गतिविधियों के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रदेश में विद्यालयीन योग शिक्षा प्रारंभ की जा रही है। सूर्य नमस्कार भारतीय योग परम्परा का एक अभिन्न अंग है। यह गतिविधि हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here