भोपाल, अगस्त 2013/ गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने भोपाल के पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह को निर्देश दिए हैं कि मृतक फार्मेसी छात्रा अनीता शर्मा ने सुसाइड नोट में जिनका नाम लिखा है, उन्हें तुरंत गिरफ्तार करें। गृह मंत्री ने जीवन विहार अपार्टमेन्ट में सुश्री शर्मा के घर पहुँचकर परिजन को सांत्वना दी1
गृह मंत्री ने कहा कि जानकारी के बाद भी प्रबंधन ने अगर कोई कार्यवाही नहीं की हो तो उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि एण्टी रेगिंग कमेटी की बैठक तुरंत बुलाये और निर्देशानुसार सख्त कार्रवाई करें। पेरेन्टस अपने बच्चों को अच्छी तरह से समझाएँ कि वे रेगिंग जैसी अवैधानिक गतिविधियों में शामिल नहीं हों, वरना सख्त कार्रवाई होगी। जिनके साथ रेगिंग होती है वे भी तुरंत प्रबंधन को सूचित करें।