भोपाल, अगस्त 2015/ भारत सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए सुरक्षा जमा योजना तथा जीवन सुरक्षा जमा योजना प्रारंभ की गई है। इन दोनों योजनाओं के लिए हितग्राही नगद अपना चेक के रूप में अपने खाते सुरक्षा जमा योजना के तहत 201 रूपए तथा जीवन सुरक्षा जमा योजना के तहत 5001 रूपए जमा कर सकते हैं।
इस राशि में से दो वर्षो के लिए बैंक द्वारा राशि को पृथक से सुरक्षित करा जाएगा तथा शेष बची राशि को पांच से दस वर्षो की अवधि के रूप में फिक्स डिपोजिट के रूप में रखा जाएगा। जिससे अर्जित होने वाले ब्याज की आय से बीमा प्रीमियम का भुगतान बैंक द्वारा सीधे बीमा कम्पनी को किया जा सकेगा। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा 351 रूपए की राशि के जीवन सुरक्षा गिफ्ट चैक्स की योजना भी जारी की गई है। इस गिफ्ट चैक के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के एक वर्ष के प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है।