सीहोर में कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत के निर्देशन में खाद्य विभाग द्वारा रसोई गैस का व्यवसायिक उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत सीहोर के चार प्रतिष्ठानों से 6 गैस सिलेण्डर और 4 गैस चूल्हें जप्त किए गए।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.के. जैन ने बताया कि रसाई गैस के दुरूपयोग के खिलाफ खाद्य विभाग द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। जांच दल द्वारा विभिन्न होटल/ रेस्टारेन्ट की जांच के दौरान घरेलू गैस का व्यवसायिक तौर पर उपयोग पाए जाने पर प्रकरण बनाए गए जिनमें से नसीब होटल से 2 भरे 1 खाली गैस सिलेण्डर, सोहेब बिरयानी, मुस्तांक होटल और अलानूर होटल से 1 – 1 गैस सिलेण्डर एवं लगे हुए 4 गैस चूल्हें होटलों में एच.पी. कंपनी के घरेलू गैस सिलेण्डर उपयोग करने से जप्त करे होटल मालिकों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किए गए।
इस तरह का जांच अभियान भविष्य में में सतत जारी रहेगा एवं घरेलू सिलेण्डर के व्यवसायिक उपयोग पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। पेट्रोल आई.टी.सी. की भी जांच दल द्वारा जांच की गई। जांच दल में सहायक आपूर्ति सैयद शाकिर हुसैर, श्री सुनील कुमार वर्मा एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री प्रतापसिंह, श्रीमती शाहना खान, श्रीमती रेशमा तथा सुश्री पिंकी शाक्य शामिल थी।