भोपाल, जनवरी 2016/ उज्जैन में 22 अप्रैल से 21 मई के दौरान होने वाले सिंहस्थ के लिये व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिये सभी बुनियादी सुविधा उपलब्ध रहेंगी। सिंहस्थ के दौरान करीब 5 करोड़ श्रद्धालु के उज्जैन पहुँचने का अनुमान है।

हेल्प-सेंटर- सिंहस्थ मेला क्षेत्र में 106 हेल्प-सेंटर रहेंगे। हेल्प-सेंटर से श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सूचना मिलेंगी। हेल्प-सेंटर में श्रद्धालु पानी, बिजली, दूध आदि की आपूर्ति के संबंध में अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकेंगे।

कॉल-सेंटर- मेला क्षेत्र में कॉल-सेंटर शुरू हो चुका है। श्रद्धालु फोन नम्बर-1100 पर कॉल कर सिंहस्थ संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कॉल-सेंटर में 25 लाइन एकसाथ कार्य करेंगी। सिंहस्थ मेला क्षेत्र में 51 खोया-पाया केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं। यहाँ गुमशुदा व्यक्तियों, विशेषकर बच्चों को मदद दी जायेगी।

मेडिकल सुविधा- सिंहस्थ के दौरान सुसज्जित चिकित्सालयों की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। पूरे क्षेत्र में 6 अस्पताल में 20-20 बिस्तर की सुविधा और 23 अस्पताल में 6-6 बिस्तर की सुविधा होगी। सिंहस्थ क्षेत्र में 5 मोबाइल स्वास्थ इकाई भी काम करेंगी। हर घाट पर दो-दो व्यक्ति का एक-एक दल भी तैनात रहेगा। मेला क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर एम्बुलेंस तैनात रहेगी, जिसमें तत्काल ह्रदय उपचार संबंधी सुविधा रहेगी।

शीतल जल के लिये प्याऊ- श्रद्धालुओं को सिंहस्थ के दौरान शुद्ध एवं शीतल जल उपलब्ध करवाने के लिये 1000 प्याऊ की व्यवस्था रहेगी। इन प्याऊ में रोगाणु-रहित जल उपलब्ध रहेगा।

ट्रांसपोर्ट सुविधा- मेला क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिये पर्याप्त ट्रांसपोर्ट सुविधा रहेगी। आंतरिक यातायात के लिये 1050 टाटा मैजिक, 377 सिटी-बस उपलब्ध रहेंगी। सिंहस्थ के लिये 28 मार्ग चिन्हित किये गये हैं।

बैंकिंग सुविधाएँ- सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी। बैंक यात्रियों के लिये विशेष सिंहस्थ-कार्ड जारी करेंगे। यात्री इस व्यवस्था के जरिये केश-लेस होकर सिंहस्थ क्षेत्र में घूम सकेंगे। मेला क्षेत्र में 50 एटीएम लगाये जाने की योजना है। इसके अलावा श्रद्धालुओं को उनकी जरूरत के मुताबिक सिक्के उपलब्ध हों, इसके लिये क्वाइन डिस्पेंसर की सुविधा भी होगी। मेला क्षेत्र के बाजार में 10 हजार स्वीप मशीन की व्यवस्था रहेगी। सिंहस्थ आने वाले श्रद्धालु को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के उद्देश्य से बीमे की व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालु के उज्जैन पहुँचने पर उनका स्वत: 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा हो जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here