Simhastha Logo

भोपाल, दिसम्बर 2015/ परिवहन एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने उज्जैन में अधिकारियों को निर्देश दिये कि सिंहस्थ संबंधी 90 प्रतिशत कार्य 14 जनवरी तक पूरे कर लिये जायें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 जनवरी को उज्जैन आकर इन कार्यों का लोकार्पण करेंगे। प्रभारी मंत्री ने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर सिंहस्थ केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष माखन सिंह, सांसद चिंतामणि मालवीय, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू, विधायक सर्वश्री डॉ. मोहन यादव, अनिल फिरोजिया और सतीश मालवीय भी मौजूद थे।

बताया गया कि सबसे ज्यादा निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के अधूरे हैं। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मेला अवधि में किया जाने वाला गिट्टी एवं मुरम संग्रहण कार्य समय से पहले शुरू किया जाये। प्रभारी मंत्री ने विक्रम नगर रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य समय-सीमा में पूरा किया जाने के लिये कहा। जल संसाधन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि शिप्रा तट पर 18 घाट का निर्माण पूरा कर लिया गया है। पाँच घाट का काम 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा। खान डायवर्सन योजना में 7500 पाईप में से 6 हजार पाइपों का निर्माण पूरा हो चुका है और 4500 पाईप डाले जा चुके हैं। मंत्री श्री सिंह ने शिप्रा नदी के घाटों पर बेरिकेडिंग के कार्य 15 फरवरी तक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक घाटों की मरम्मत अनिवार्य रूप से कर ली जाये।

प्रभारी मंत्री ने सिंहस्थ के दौरान भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा की कार्य-योजना पर संतोष व्यक्त किया। बताया गया कि सिंहस्थ अवधि में 6 सेटेलाइट टाउन बनाये जा रहे हैं, जहाँ पर वाहन पार्किंग, यात्रियों के लिये पानी आदि की सुविधा होगी। सभी सेटेलाइट टाउन के लिये 393 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई है। लोक परिवहन के लिये 28 रूट तय किये गये हैं, इन पर 100 मेजिक, 400 मिनी बस का संचालन होगा। नि:शक्तजन के लिये ई-रिक्शा महाकाल और रामघाट तक चलेंगे। मेला क्षेत्र में 134 स्थान पर सीसी टीवी कैमरे लगाये जायेंगे। सिंहस्थ में 51 अस्थाई थाने बनाये जा रहे हैं। मेले में 25 हजार पुलिसकर्मी की डयूटी लगाई जा रही है, इनमें से 18 हजार पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है। शिप्रा नदी पर 11 पेन्टून ब्रिज बनाये जायेंगे। प्रभारी मंत्री ने भू-आवंटन का क्यूआर कोडयुक्त आवंटन पत्र का विमोचन भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here