Simhastha Logoभोपाल, अप्रैल 2016/ इन्दौर-उज्जैन के बस संचालकों ने सिंहस्थ में योगदान के लिये किराये में 25 प्रतिशत की छूट प्रदान करने पर अपनी सहमति दी है। वर्तमान में परिवहन के लिये 97 पैसे प्रति कि.मी. प्रति यात्री लिया जाता है। सम्पूर्ण मेला अवधि 22 अप्रैल से 22 मई तक 70 पैसे प्रति कि.मी. की दर से प्रति यात्री से लिया जायेगा। परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बस संचालकों की सहमति के बाद इन्दौर और उज्जैन के परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये कि 22 अप्रैल से पूर्व नवीन 25 प्रतिशत वाली संशोधित सूची उज्जैन आने वाली प्रत्येक बस में प्राथमिक तौर पर प्रदर्शित (चस्पा) की जाये। बैठक में विधायक अनिल फिरोजिया, परिवहन आयुक्त शैलेन्द्र श्रीवास्तव, संभाग के सभी आरटीओ उपस्थित रहे।

इन्दौर-उज्जैन के बस संचालकों की बैठक में श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े सिंहस्थ महाकुंभ में प्रत्येक नागरिक पुण्य लाभ लेना चाहता है। इनमें हर तबके नागरिक भी शामिल हो, किसी भी श्रद्धालु के मन में किराये को लेकर किसी प्रकार की अड़चन न आये। इसलिए बस संचालकों को भी प्रत्यक्ष रूप से सिंहस्थ में योगदान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here