भोपाल, अगस्त 2014/ ग्वालियर के ख्यातनाम सिंधिया पब्लिक स्कूल में सीनियर्स की रैगिंग से त्रस्त जूनियर छात्र के आत्महत्या के प्रयास मामले में ग्वालियर कलेक्टर और एसपी ने अब तक बाल संरक्षण आयोग को अपनी रिपोर्ट नहीं भेजी है। आयोग ने तीन दिन में एसपी और कलेक्टर से मामले की जांच रिपोर्ट तलब की थी, लेकिन आयोग को नोटिस भेजे चार दिन बीत चुके हैं।
आयोग की अध्यक्ष ऊषा चतुर्वेदी का कहना है कि कलेक्टर और एसपी की रिपोर्ट आने के बाद आयोग सिंधिया स्कूल मामले में आगे कदम उठाएगा।
स्कूल के ही एक और छात्र की ओर से पूर्व में सीनियर्स द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। इस संबंध में आयोग की अध्यक्ष का कहना है कि शिकायतकर्ता अभिभावक और छात्र की ओर से आगे बयान दर्ज नहीं कराए गए। इस कारण कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
गौरतलब है कि सिंधिया स्कूल में 21 अगस्त को बिहार के सहकारिता मंत्री जयसिंह के बेटे आकाश सिंह ने आत्महत्या की कोशिश की थी। तभी से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।