भोपाल, सितम्बर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सिंगरौली को ऊर्जा नगरी के रूप में विकसित किया जायेगा। जिले के समग्र विकास के लिये अन्य कदमों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा। 5 वर्ष में सिंगरौली में अधोसंरचना विकास के लिये 100 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। इसे एयरपोर्ट और रेल सुविधा से जोड़ा जायेगा और यहाँ केन्द्रीय विद्यालय भी स्थापित किया जायेगा। श्री चौहान सिंगरौली में दीनदयाल अंत्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर खनिज एवं जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने 161 करोड़ लागत के कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। उन्होंने शासकीय योजनाओं के 516 हितग्राही को एक करोड़ से अधिक के हित लाभ भी वितरित किये।