भोपाल, जुलाई 2013/ कार्यालय महालेखाकार (ले/ह)-प्रथम, मध्यप्रदेश की भोपाल शाखा द्वारा लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग के समस्त अभिदाताओं एवं मंत्रालय में कार्यरत एस.जी.एस., एस.ई.एस. एवं एस.एस.सी.एस. श्रंखला के समस्त अभिदाताओं की वर्ष 2012-13 की सामान्य भविष्य निधि लेखा पर्चियाँ जारी कर दी गई हैं।
इन विभागों के अभिदाताओं को सलाह दी गई है कि वे अपनी वार्षिक लेखापर्ची प्राप्त करने के लिए संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी से संपर्क करें, जहाँ वे 1 मार्च 2013 को कार्यरत थे। विन्ध्याचल भवन, भोपाल के प्रथम तल, ब्लाक-सी, कक्ष क्रमांक 4 में एक शिकायत निवारण कक्ष कार्यरत है जहाँ अभिदाता अपने सामान्य भविष्य निधि लेखे से संबंधित शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं।