भोपाल, अगस्त 2015/ डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और यह दिन के समय काटता है। डेंगू की बीमारी संक्रमित एडीज मच्छर द्वारा काटे जाने पर मनुष्य में फैलती है। सामान्यत: डेंगू बीमारी ज्वर के रूप में उत्पन्न होती है। उचित इलाज न होने पर इससे जान भी जा सकती है। इस बीमारी से ग्रसित रोगी को अचानक तेज बुखार, कमर, जोड़ों व सिर में असहनीय दर्द होता है। इस रोग में जी मचलाता है, उल्टी होती है और शरीर में छोटे-छोटे दाने भी निकल आते हैं। छत एवं घर के आस-पास अनुपयोगी सामग्री में पानी न जमा होने दें। सप्ताह में एक बार अपने कूलर, बाल्टी, टब, टंकी आदि का पानी खालीकर इन्हें सुखा लेना चाहिए। पानी के बर्तनों, टंकी आदि को ढ़ककर रखना चाहिए। घर के आस-पास के गढ्ढों को मिट्टी से भर देना चाहिए। साथ ही पानी भरे रहने वाले स्थानों पर मिट्टी का तेल या इंजन से निकला जला हुआ तेल डाल देना चाहिए। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए। डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल अस्पताल में जाकर चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here