भोपाल, सितम्बर 2014/ मध्यप्रदेश के लगभग सवा लाख शासकीय और निजी स्कूल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुना गया। लगभग एक करोड़ बच्चों ने प्रधानमंत्री के संबोधन तथा अन्य बच्चों के साथ हुए संवाद को देखा और सुना।
स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन एवं संवाद को सुना। कार्यक्रम के बाद श्री जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप शालेय शिक्षा में सुधार के प्रयास किये जायेंगे। पढ़ाई के साथ बच्चों का चरित्र निर्माण हो, इस दिशा में पहल होगी। सभी शासकीय स्कूल में शौचालय की व्यवस्था के लिये भी पहल की जायेगी। बच्चों में बिजली, पानी की बचत की आदत डालने के लिये भी समझाइश दी जायेगी।