भोपाल, मई 2015/ जिला पंजीयक कार्यालय द्वारा सर्विस प्रोवाईडर हेतु आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित किए गए हैं। सेवा प्रदाता हेतु आवेदन करने के लिए इच्छुक व्यक्ति / एजेंसी को विभाग की वेबसाइट www.igr.mp.gov.inपर जाना होगा । इसमें संपदा पर क्लिक करके लॉगिन आप्सन पर जाकर नया अपना आईडी बनाकर उससे साइट पर लॉगिन करना होगा। उसके बाद ही सेवा प्रदाता हेतु आवेदन ऑन लाईन भरा जा सकेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला पंजीयक ने बताया कि जिले में महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक के निर्देशानुसार कम्प्यूटराईजेशन परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

इस परियोजना में ई-स्टाम्पिंग व्यवस्था के अन्तर्गत नियुक्त सर्विस प्रोवाइडर को कमीशन एवं सेवा शुल्क की दर के निर्धारण के संबंध में मंत्री परिषद द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार राज्य शासन द्वारा ई-स्टाम्पिंग सेवा हेतु नियुक्त व्यक्तियोंध्एजेंसियों को 1.5 प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा एवं ई-स्टाम्पिंग सेवा हेतु व्यक्तिध्एजेंसियों को 5 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन की दर से सेवा शुल्क स्टाम्प क्रेता से लिए जाने के लिए अधिकृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here