भोपाल, जून 2015/ सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को स्कूल भवन, अतिरिक्त कक्ष, बाउंड्री वाल तथा शौचालय निर्माण के लिये दी गई राशि अलग खातों में रखी जायेगी।

आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र ने इस संबंध में सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को एक पत्र लिखकर कहा है कि सर्वशिक्षा अभियान एक प्रथक योजना है, इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को स्कूल भवन, कक्ष निर्माण आदि कार्यों के लिये पृथक एजेंसी नियुक्त किया गया है। इसलिये समय समय पर अलग खाता खालने के लिये निर्देश दिये गये। अलग खाता खोलने का उद्धेश्य इस अभियान के संचालन के लिये दी गई राशि का व्यवस्थित हिसाब रखना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here