भोपाल, जनवरी 2015/ प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में बीमार लोगों को नि:शुल्क दवाएँ मिलने और अन्य सहूलियत दिए जाने के फलस्वरूप इलाज करवाने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है । प्रदेश के शासकीय अस्पताल में वर्ष 2012 के 5 लाख के मुकाबले अब 9 लाख रोगी रोजाना पहुँच रहे हैं । यह संख्या 54 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है । वर्ष 2014 में अस्पतालों में कुल 31 करोड़ 85 लाख रोगी आए। वर्ष 2012 में यह संख्या महज 20 करोड़ 35 हजार थी। रोगों की नि:शुल्क जाँच, परिवहन सुविधा और बेहतर भोजन व्यवस्था से सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले लोगों की न सिर्फ संख्या बढ़ी है बल्कि रोगियों का संतुष्टि स्तर भी बढ़ा है। जेनेरिक दवाओं के प्रदाय के कारण सरकार की भी करीब 2000 करोड़ की राशि बचाई गई है। नागरिकों को अब अस्पताल के काउंटर पर जरूरी दवाएँ नि:शुल्क मिल जाती हैं ।