भोपाल, अप्रैल 2013/ मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन को आवास निर्माण के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये पुरस्कृत किया जायेगा। हाउसिंग एण्ड अर्बन डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (हुडको) के 43वें वार्षिक दिवस पर 25 अप्रैल को नई दिल्ली में आवासीय एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री यह पुरस्‍कार प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुलिसकर्मियों के लिये 10 हजार आवास-गृह के निर्माण की घोषणा के पालन में प्रथम चरण में प्रदेश के विभिन्न स्थान पर 2500 आवास-गृह का निर्माण हुडको द्वारा ऋण पोषित योजना में किया जा रहा है। इन आवासों की मॉनीटरिंग हुडको द्वारा भी की जा रही है, जिसे उनके द्वारा राष्ट्रीय-स्तर पर उत्कृष्ट श्रेणी का पाया गया है। गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कार्पोरेशन के अध्यक्ष पुलिस महानिदेशक एस.एस. लाल, प्रबंध संचालक एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय राणा एवं अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here