महेश्वर, 02 जूनः महेश्वर विधान सभा उप निर्वाचन के दौरान सम्पत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के तहत दो प्रकरण थाना करही में पंजीबद्ध किये गये है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने बताया कि प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग श्री निखिल कुमार के भ्रमण के दौरान ग्राम कतरगांव में दो भवनों पर मकान मालिकों की सहमति के बिना प्रत्याशियों के पोस्टर/बैनर चस्पा किये जाने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ करही थाने पर अपराध क्रमांक 13/12 एवं 94/12 पंजीबद्ध किये गये है।