भोपाल, नवम्बर 2015/ मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा ने समाधान ऑनलाइन में विभिन्न नागरिक के लंबित प्रकरण का समाधान करवाया। विभिन्न मामलों में करीब एक करोड़ की राशि का भुगतान करवाया गया।
मुख्य सचिव के निर्देश पर जबलपुर निवासी प्रतिभा समैया को सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि की 42 लाख 58 हजार 800 रुपए की राशि बतौर मुआवजा प्रदान की गई। मुख्य सचिव ने आवेदिका को मुआवजा की ब्याज राशि देने के भी निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने भोपाल निवासी राजेश गंगेले को कंसल्टेन्सी कार्य की राशि का भुगतान इसी माह करने के निर्देश नगरीय प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग को दिए। भोपाल की ही श्रीमती गंगा रामनाथन को पति की मृत्यु के बाद फेमिली पेंशन का भुगतान तत्काल किए जाने को कहा गया।
मुख्य सचिव ने जयसिंह (अशोक नगर), रामभरोसे (सीहोर), गजाला परवीन (भोपाल), अशोक शुक्ल (रीवा), निशा परमार (छिंदवाड़ा) लता हार्डिया (इंदौर), जैबुन्निसा (उमरिया), ब्रजवासी गोस्वामी (छतरपुर) और केशरिया बसोर (छतपुर) से लंबित प्रकरण में भी समाधान की कार्रवाई करवाई।