भोपाल, मई 2015/ प्रदेश में 25 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी का कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष अब तक 67 लाख 80 हजार मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी की जा चुकी है। खरीदे गये गेहूँ के बदले किसानों को 9,830 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
प्रदेश में 2,966 खरीदी केन्द्र पर किसानों से 1450 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से गेहूँ खरीदा जा रहा है। अब तक 8 लाख 80 हजार 114 किसान से गेहूँ की खरीदी की गयी है। प्रदेश में इस वर्ष 18 लाख 68 हजार किसान ने समर्थन मूल्य पर गेहूँ बेचने के लिये अपना पंजीयन करवाया है। गेहूँ बेचने में किसानों को असुविधा न हो, इसके लिये खरीदी की तिथि से एसएमएस के जरिये किसानों को सूचना दी जा रही है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने जिले में गेहूँ की उपार्जन व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला-स्तरीय समिति गठित करने के निर्देश दिये हुए हैं। जिलों में इन समितियों की बैठक नियमित रूप से हो रही है। जिला अधिकारियों द्वारा उपार्जन केन्द्र का नियमित रूप से आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है।
अब पूरे प्रदेश में होगी 26 मई तक गेहूँ खरीदी
प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री अशोक वर्णवाल ने बताया कि अब प्रदेश के सभी उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी का कार्य 26 मई तक किया जायेगा। विभाग ने पूर्व में भोपाल, नर्मदा-पुरम, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में गेहूँ उपार्जन का कार्य 19 मई तक किये जाने का निर्णय लिया था। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने कलेक्टर्स को निर्देश दिये हैं कि जिन उपार्जन केन्द्र पर गेहूँ की आवक बंद हो गई है, उन उपार्जन केन्द्रों को तत्काल बंद किये जाने की कार्यवाही की जाये।