भोपाल, दिसम्बर 2014/ ऊर्जा, खनिज एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि आम नागरिकों को उनके द्वारा चाही गयी सेवाएँ समय-सीमा में मिले, तभी सच्चे मायने में सुशासन का सपना साकार होगा। श्री शुक्ल सिंगरौली में सुशासन दिवस कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर अधिकारी तथा कर्मचारियों को सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने की शपथ भी दिलवाई।

श्री शुक्ल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी का सपना था कि पूरे देश में आम नागरिकों को दी जाने वाली सेवाएँ पारदर्शी हों। आज गाँव में सम्पन्नता का जो दौर शुरू हुआ है, उसकी शुरूआत वाजपेयीजी ने प्रधानमंत्री ग्राम-सड़क योजना बनाकर की थी। इस योजना के माध्यम से देश के करोड़ों गाँव मुख्य सड़कों से जुड़ गये हैं, जिससे उनकी आय के स्रोतों में वृद्धि हुई है।

प्रदेश में सुशासन की स्थापना के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सी.एम. हेल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी योजना, एम.पी. ऑनलाइन एवं समग्र पोर्टल प्रारम्भ करने जैसे क्रान्तिकारी कदम उठाये हैं। मुख्यमंत्री स्वयं सी.एम. हेल्पलाइन की समीक्षा करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here