भोपाल, दिसम्बर 2015/ भूमि-पूजन के बाद समय पर काम नहीं शुरू करने वाले कॉन्ट्रेक्टर को ब्लेक लिस्ट करें। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।
श्री गुप्ता ने पुराने अतिक्रमण हटवाने और नये अतिक्रमण नहीं होने देने के लिये यथोचित कार्रवाई करें। रंगमहल से डिपो चौराहा तक और न्यू मार्केट में सख्ती के साथ अतिक्रमण हटवायें। इस कार्य में उनकी तरफ से अधिकारियों को फ्री-हेण्ड है। जहाँ पर कार्य पूरे हो गये हैं, वहाँ पर एक सप्ताह में बोर्ड लगवायें।
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रायवेट कॉलोनी को नगर निगम में शामिल करने के लिये मापदण्ड निर्धारित करें। मापदण्ड पूरा करने वाली कॉलोनियों को नगर निगम में शामिल करने की कार्यवाही करें। चौराहों पर लगी हुई प्रतिमा को रोज सुबह माला पहनाने और महीने में एक बार धुलाई करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मीट मार्केट को दुकानों में शिफ्ट करवायें।
बैठक में महापौर आलोक शर्मा और आयुक्त नगर निगम तेजस्वी एस.नायक भी उपस्थित थे।