भोपाल, अगस्त 2015/ जनसंपर्क तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सतना से रीवा तक फोर लेन सड़क बन जाने के बाद इन दोनों की पहचान टि्वन शहर के रूप मे होगी। यह सड़क इन्डस्ट्रियल कॉरीडोर के रूप मे भी जानी जायेगी। श्री शुक्ल सतना में ट्रांसपोर्ट नगर में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना में 2 करोड 72 लाख की लागत से बनने वाली सीमेंट-कांक्रीट सड़क का भूमि-पूजन कर रहे थे।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिस शहर के लोगों में विकास की ललक होती है, उसका विकास कोई नहीं रोक सकता। उन्होने स्मार्ट सिटी के रूप में सतना शहर का नाम शामिल होने पर नागरिकों को बधाई दी। सतना में विकास के लिये अनुकूल सारी परिस्थितियाँ मौजूद हैं। ट्रांसपोर्ट नगर केवल व्यापारियों से ही नहीं, बल्कि हर नागरिक की सुविधाओं से जुड़ा है। इस स्थान पर मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास कार्यक्रम में सी.सी. सडक बन जाने से काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार शहरों के विकास के लिये नगरीय निकायों को मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना बनाकर पैसा देने का कार्य शुरू किया है। ट्रांसपोर्ट नगर में बिजली की समस्या के निराकरण और निर्बाध आपूर्ति के लिये निर्देशित किया गया है। ट्रांसपोर्ट नगर में बिजली, पानी, सड़क और नाली जैसी आवश्यक अधोसंरचनाओ का निर्माण किया जायेगा। हवाई पट्टी से माधवगढ़ तक भी फोर लेन सड़क बनाई जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here