भोपाल, दिसम्बर 2014/ पण्डित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों के लिये ‘भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल अधिकार एवं कर्त्तव्य” विषय पर निबंध प्रतियोगिता की जा रही है। प्रतियोगिता में अधिकाधिक विद्यार्थियों की भागीदारी के लिये जिलों को निर्देश दिये गये हैं। प्रतियोगिता हिन्दी अथवा अंग्रेजी या मिश्रित भाषा में होगी। निबंध को प्राचार्य के हस्ताक्षर के बाद आगामी 31 जनवरी तक विद्यापीठ को भेजना होगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी को 6000, द्वितीय को 5000 और तृतीय को 4000 रुपये की राशि पुरस्कार में दी जायेगी। दो सांत्वना पुरस्कार में 2-2 हजार रुपये तथा सभी प्रतिभागी को प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे।