भोपाल, जनवरी 2015/ केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में 19 जनवरी को नई दिल्ली में खान और खनिज (विकास एवं विनियनम) अधिनियम के लागू करने संबंधी बैठक में खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल भाग लेंगे। बैठक में अध्यादेश के प्रावधानों को लागू करने के लिए भावी रोड मेप पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भारत के राष्ट्रपति ने खान और खनिज (विकास एवं विनियनम) अधिनियम 1957 में संशोधित करने के लिए गत 12 जनवरी को खान और खनिज (विकास एवं विनियनम) संशोधन अध्यादेश, 2015 को उदघोषित कर दिया है। यह अध्यादेश खनिज संसाधनों के आवंटन में खुली भागीदारी और पारदर्शिता लाने तथा नीलामी के माध्यम से खनिज रियायतें प्रदान करने के लिए लाया गया है। इससे राज्यों को रायल्टी के अलावा खनिज संपदा का बढा हुआ हिस्सा भी मिलना सुनिश्चित होगा।