भोपाल, मई 2015/ मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर संपूर्ण राज्य की मेरिट सूची में सर्वोच्च 5000 बच्चों में शामिल होने पर पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों को अध्ययन जारी रखने के लिए 25 हजार रूपये की एक मुश्त सहायता प्रदान की जाएगी। स्वाध्यायी विद्यार्थी के रूप में अध्ययन करने वाले बच्चे, जिन्होंने मेरिट में सर्वोच्च 5000 बच्चों में स्थान अर्जित किया हो, उन्हें ही सहायता राशि दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला श्रमपदाधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए 30 सितम्बर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं ।