भोपाल, अप्रैल 2013/ मध्यप्रदेश में पिछले 9 साल में विभिन्न श्रेणी के श्रमिक के न्यूनतम वेतन में 121 से 130 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। वर्ष 2003-04 में जहाँ अकुशल श्रेणी के श्रमिक को 2,147 रुपये मासिक वेतन प्राप्त होता था वह वर्ष 2012-13 में बढ़कर 4,945 रुपये प्रतिमाह हो गया है। इस प्रकार यह वृद्धि 130 प्रतिशत रही।

श्रम विभाग द्वारा सभी अधिसूचित नियोजनों के श्रमिक के न्यूनतम वेतन में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर प्रत्येक 6 माह में वेतन वृद्धि के फलस्वरूप वर्ष 2012-13 में अर्द्ध कुशल श्रमिक का वेतन 5,075 रुपये प्रतिमाह हो गया। वर्ष 2003-04 में इस श्रेणी के श्रमिक को 2,255 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता था। इस तरह अर्द्ध कुशल श्रेणी के न्यूनतम वेतन में बीते 9 साल में 125 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

इसी प्रकार कुशल श्रेणी के श्रमिक का न्यूनतम मासिक वेतन वर्ष 2012-13 में 5,225 रुपये हो गया। यह वर्ष 2003-04 में 2,365 रुपये प्रतिमाह था। इस प्रकार कुशल श्रेणी के न्यूनतम मासिक वेतन में 121 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here