भोपाल, नवम्बर 2015/ मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने भोपाल में बन रहे शौर्य-स्मारक का निर्माण 31 दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिये हैं। श्री डिसा ने कहा कि स्मारक परिसर के सभी निर्माण, प्रदर्शनी तथा फिल्मों के चयन और प्रदर्शन के लिये आवश्यक व्यवस्था समय-सीमा में सुनिश्चित की जाये। मुख्य सचिव आज नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग की जारी परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

बैठक में हबीबगंज, भोपाल में निर्माणाधीन ओव्हर-ब्रिज, नगर निगम भोपाल के माता मंदिर पर बनने वाले नये भवन, वल्लभ भवन के विस्तार कार्य तथा रीवा ऑडिटोरियम, भोपाल कलेक्ट्रेट और तात्या टोपे नगर के पुनर्घनत्वीकरण संबंधी परियोजनाओं पर चर्चा हुई। बैठक में अंतर्विभागीय भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने तथा परियोजनाओं के लिये आवश्यक बजट उपलब्धता की समीक्षा की गयी। बैठक में नगरीय विकास एवं पर्यावरण, राजस्व, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सहित रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here