भोपाल, जनवरी 2015/ प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए 20, 21 और 22 जनवरी को राज्य शिक्षा केन्द्र में राज्य-स्तरीय बैठक होंगी। बैठक में जिले के डाइट, आईएएसई, सीटीई के प्राचार्य और जिला परियोजना समन्वयक भाग लेंगे।
पहले दिन मंगलवार 20 जनवरी को मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, भिण्ड, दतिया, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, खण्डवा, नीमच, उज्जैन, धार, मन्दसौर, रतलाम, शाजापुर और आगर जिले की बैठक होगी।
बुधवार 21 जनवरी को भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, विदिशा, इंदौर, देवास, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना और टीकमगढ़ की बैठक होगी। गुरुवार 22 जनवरी को शेष जिलों की समीक्षा बैठक होगी।
समीक्षा बैठक में अकादमिक गुणवत्ता योजना, पाठ्यक्रम की स्थिति, संकुल-स्तर की समीक्षा, जिलों को दी गई विज्ञान एवं गणित किट्स पर चर्चा की जायेगी।