भोपाल, जुलाई 2014/ मध्यमप्रदेश के मुख्यरमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से प्रदेश को प्राकृतिक आपदा राहत के विरूद्ध 5963.22 करोड़ रुपये का विशेष पेकेज देने का आग्रह किया है। उन्होंने दिल्लीय में श्री मोदी और श्री जेटली से मुलाकात के दौरान इस आशय का पत्र भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कम से कम तात्कालिक रूप से राज्य सरकार द्वारा अपने स्त्रोतों से व्यय की गई 2150 करोड़ रुपये की राशि तो अविलंब प्रदान की जाये।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मार्च 2014 में अति वृष्टि एवं ओला गिरने से 51 में से 49 जिले में रबी की फसल बुरी तरह नष्ट हुई है। इस आपदा से 29.19 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल की फसलें एवं 31.46 लाख किसान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। बड़ी संख्या में जन, धन एवं पशु हानि हुई है। आपदा प्रभावित लोगों को राहत देने के लिये राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से 5963.22 करोड़ का विशेष पेकेज माँगा था। केन्द्रीय दल के निरीक्षण के बाद 494.95 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। इसमें से मात्र 240.21 करोड़ रुपये ही जारी किये गये। राज्य सरकार द्वारा बिना केन्द्रीय सहायता की प्रतीक्षा किये हुए किसानों को तत्काल राहत देने के लिये अपने सीमित साधनों से 2150 करोड़ रुपये से अधिक की राहत पीड़ितों को वितरित कर दी। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में दी गई है।