भोपाल, सितम्बर 2014/ राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए गठित चयन समिति की बैठक के पश्चात 12 शिक्षक का चयन किया गया है। इनमें कक्षा एक से 8 वीं तक के प्राथमिक श्रेणी के 8 तथा कक्षा 9 से 12 वीं तक माध्यमिक श्रेणी के 4 शिक्षक का चयन राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए किया गया है।
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार -2014 के लिए प्राथमिक स्तर के चयनित शिक्षकों में वरीयता क्रमानुसार श्री दिनेश कुमार राव उच्च श्रेणी शिक्षक शासकीय जवाहर कन्या माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा, शेख नईम कुरैशी सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला रोलगाँव आष्टा जिला सीहोर, श्री राजेन्द्रपाल सिंह डंग शिक्षक मध्यामिक विद्यालय सोलावड जिला धार, डॉ. अर्चना गौतम सहायक अध्यापक शासकीय बालक प्राथमिक शाला रहीमपारा जिला सतना, श्रीमती प्रतिभा साहू सहायक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला सेमरी हरचन्द विकासखंड सोहागपुर, श्री पुष्पेन्द्र पाण्डे सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला घासटोला पुष्पराजगढ़ अनूपपुर और श्रीमती दीप्ती अग्निहोत्री शिक्षिका शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. भोपाल शामिल है। प्राथमिक स्तर की विशेष श्रेणी नि:शक्त में श्री रघुवीर राय, सहायक शिक्षक, शासकीय माध्यमिक शाला, बरारिया, छिन्दवाड़ा का चयन किया गया है।
माध्यमिक स्तर में चयनित शिक्षकों में श्री प्रमोद शर्मा उच्च श्रेणी शिक्षक शासकीय उ.मा.वि. उन्नाव दतिया, श्री राजेश गन्धरा शिक्षक शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. माधवनगर उज्जैन, श्री मुरलीधर खोड़े अध्यापक, देवी अहिल्या शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्रमांक-1 खरगोन सम्मिलित है। इसी वर्ग में विशेष श्रेणी नि:शक्त में श्री देवीचरण चक्रवर्ती, व्याख्याता, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्रमांक-2 देवास को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार मिलेगा। चयनित सभी शिक्षकों को 5 सितम्बर को आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह में सम्मानित किया जायेगा।