भोपाल, मई 2015/ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की परीक्षाओं की व्यवस्था में लगातार सुधार की दृष्टि से क्वालिटी मॉनीटर नियुक्त किये जायेंगे। जिलों में किन परीक्षा केन्द्रों पर विशेष निगरानी की जाना है, इसका निर्धारण संभागायुक्त अथवा कलेक्टर द्वारा किया जायेगा।
क्वालिटी मॉनीटर परीक्षा केन्द्रों में पर्यवेक्षण से जुड़े सभी कामों जैसे अभ्यर्थियों के टेस्ट एडमिट कार्ड, उनके दस्तावेजों की जाँच करेंगे। इसके साथ ही परीक्षा हाल में वीक्षक द्वारा अभ्यर्थियों के भरे जा रहे विवरण, अभ्यर्थियों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं में दी गई जानकारी के परीक्षण का अधिकार क्वालिटी मॉनीटर को होगा। परीक्षा के व्यवस्थित और त्रुटिहीन (फुलप्रूफ) संचालन के लिये जरूरी अन्य किसी भी बिन्दु की जाँच पड़ताल का अधिकार क्वालिटी मॉनीटर को होगा।
क्वालिटी मॉनीटर ऐसे शासकीय अधिकारी-कर्मचारी को बनाया जायेगा जिन्हें परीक्षाओं के संचालन से जुड़ी व्यवस्था और प्रक्रियाओं की जानकारी हो। इनमें महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, प्राध्यापक, प्राचार्य तथा शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य या वरिष्ठ व्याख्याता को शामिल किया जायेगा।