भोपाल, जनवरी 2015/ मध्यप्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल सहित अनेक नेताओं ने देश के सुप्रसिद्ध व्यंग्य चित्रकार आर.के.लक्ष्मण के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
राज्यपाल ने शोक-संदेश में कहा है कि श्री लक्ष्मण ने आम आदमी की पीड़ा को अभिव्यक्त कर, सामाजिक चेतना को जगाने और सम-सामयिक विषयों को अपनी पैनी नजर से उठाया था। उनके निधन से कार्टून कला का एक युग समाप्त हो गया है।
मुख्यमंत्री ने संदेश में कहा कि स्वर्गीय लक्ष्मण विलक्षण व्यंग्य चित्रकार थे। वे एक समाज सुधारक कार्टूनिस्ट थे। आम आदमी की पीड़ा और सम-सामयिक विषयों पर उनके व्यंग्य चित्र ध्यानाकर्षक और चुटीले थे। कार्टूनों के माध्यम से उन्होंने सामाजिक बुराइयों पर तीखा प्रहार किया और सामाजिक चेतना को जगाने का काम किया। उनके निधन से कार्टून कला का एक युग समाप्त हो गया। मध्यप्रदेश की विशेषताओं पर उनकी ‘रेंडम स्केचेस ऑफ़ मध्य प्रदेश ” पुस्तक एक धरोहर बन गयी है।