भोपाल, अगस्त,2015/ निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिये जिला-स्तरीय मास्टर ट्रेनर को 27 अगस्त से दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह सुबह 10 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशिक्षण का शुभारंभ करेंगी। प्रशिक्षण 28 अगस्त तक चलेगा। प्रशिक्षण के पहले दिन 26 तथा दूसरे दिन 25 जिले के मास्टर ट्रेनर भाग लेंगे।
मास्टर ट्रेनर को ई-रोल की महत्ता, आई.टी. का उपयोग, निर्वाचक नामावली की तैयारी के समय होने वाली त्रुटियाँ एवं निदान, ईआरओ/एईआरओ एवं बीएलओ की भूमिका, निर्वाचक नामावली की गुणवत्ता, ईआरओ/बीएलओ की कार्यशैली को लोगों के प्रति प्रभावशील बनाना, दावे-आपत्तियों के आवेदन पर कार्यवाही तथा स्वीप गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जायेगा।