भोपाल, फरवरी 2013/ मध्यप्रदेश में सिम्बायोसिस वोकेशनल यूनिवर्सिटी स्थापित करेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से भेंट के दौरान यहाँ सिम्बायोसिस ओपन यूनिवर्सिटी की डायरेक्टर सुश्री स्वाति मजूमदार ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में वोकेशनल यूनिवर्सिटी स्थापित करने में राज्य सरकार मदद करेगी। यूनिवर्सिटी के लिये सिम्बाइसिस स्थान चयन करें। मध्यप्रदेश में स्क्ल्डि मानव संसाधन तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है। युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिये मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना लागू की जा रही है।
चर्चा के दौरान सुश्री मजूमदार ने बताया कि सिम्बायोसिस स्किल डेवलपमेंट पर केन्द्रित वोकेशनल यूनिवर्सिटी बनाना चाहता है। स्किल डेवलपमेंट वर्तमान समय की जरूरत है। सिम्बायोसिस के पूरे देश में 17 केम्पस स्थापित हैं।