इंदौर में शुक्रवार शाम को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग की गई. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.
ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत वंते मातरम और मध्यप्रदेश गान के साथ हुई. इस दौरान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए चुने गए सौ शहरों के प्रतिनिधियों, 26 कंपनियों, मंत्रियों और अधिकारियों ने मौजूदगी दर्ज कराई.
कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोई भी शहर पैसों से स्मार्ट नहीं बनता, बल्कि शहर और लोगों के अपनेपन से उसे ऐसा मुकाम हासिल होता है और इस दिशा में इंदौर आगे बढ़ रहा है.
वहीं केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू कार्यक्रम में संबोधन देने के दौरान शिवराज की तारीफ करते नजर आए. उन्होंने कहा कि मैंने अब तक स्मार्ट सिटी का इतना शानदार प्रस्तुतिकरण नहीं देखा. शिवराज के पास विजन और मिशन दोनो है. स्मार्ट सिटी अभियान में शहर के 6 लाख लोगों की भागीदारी जागरुकता का प्रबल उदाहरण है.