भोपाल, जून 2015/ राज्य शासन ने शासकीय कार्यालयों, पुलिस थानों, अस्पतालों में आने वाले वृद्धजन के प्रति संवेदनशीलता और सौजन्यता से व्यवहार करने को कहा है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अध्यक्ष राजस्व मण्डल, संभागीय आयुक्त, विभागाध्यक्ष, जिला कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।
निर्देश में कहा गया है कि वृद्धजन के यथा-संभव बैठने की व्यवस्था होनी चाहिये। उन्हें बैठाकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर सहानुभूति से विचार को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। वृद्धजन को शासकीय अस्पतालों में दवाई वितरण और अन्य सुविधाएँ देने में भी प्राथमिकता दी जाये। वृद्धजन की शिकायत पर पुलिस थाने में त्वरित कार्यवाही की जाये। इसी प्रकार उनकी सम्पत्ति की सुरक्षा और किराया आदि के मामलों में भी तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही हो।