भोपाल, जून 2015/ विश्व योग दिवस 21 जून को लाल परेड ग्राउंण्ड में वृहद कार्यक्रम का आयोजन होगा जिनमें मुख्य मंत्री भी भाग लेंगे । उक्त कार्यक्रम में समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के कक्षा 7 से 12 तक के विद्यार्थीगण भाग ले सकेंगे । कार्यक्रम में आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथी, एलोपैथी सभी शासकीय व अशासकीय इंजीनियरिंग कालेज, पॉलीटेक्निक, आई.टी.आई., बी.एसड, एम.एड, बी.पी.एड, एनसीसी कैडेटस, पुलिस कर्मी, शासकीय सेवक, स्वैच्छिक संगठन, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठन इत्यादि भी अपेक्षित हैं ।

कार्यक्रम में सहभागियों के लिए प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गई है । शासकीय योग केन्द्र डी- 103/3 शिवाजी नगर भोपाल में प्रात: 6 बजे से अपरान्ह एक बजे तक एवं अपरान्ह चार बजे से रात्रि 9 बजे तक एक-एक घण्टे के योग प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है । प्रत्येक एक घण्टे के बैच में सौ व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं ।

इसके अलावा निम्न स्थानों पर भी लोग प्रशिक्षण ले सकते हैं – हनुमान मंदिर मिनाल रेजीडेंसी, सिद्धार्थ लेक सिटी आनंद नगर रायसेन रोड, सी.आई.ए.ई. करोंद बैरसिया रोड, मिनाल हनुमान मंदिर (महिला), श्री गान्गेश्वर महादेव मंदिर साकेत नगर, साकेत बीएसएनएल, सेक्टर 9 ब साकेत नगर, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर अल्कापुरी, लहारपुर कटारा हिल्स, संत आशाराम फेस-3, श्री कृष्णा एन्क्लेव सेंट्रल स्कूल 3 दानिश नगर, संत आशाराम नगर फेस-1, संत आशाराम नगर फेस-1 (महिला), श्री राधकृष्ण मंदिर कुंजन नगर, विष्णु हाईटेक सिटी विद्या नगर नियर रेल्वे क्रासिंग, त्रिलंगा पार्क त्रिलंगा कालोनी, अवंतिका क्लब 105 स्टाप, प्रियदर्शनी प्लेजर, शालीमार एन्क्लेव, फार्च्यून ग्लोरी ई-8 एक्सटेंशन बाबरिया कलां, पी एण्ट टी कालोनी चार इमली, चिनार पार्क, अरेरा कालोनी, शाहपुरा पार्क मनीषा मार्केट (सीनियर सिटीजन), अरविंद क्लब अरविंद विहार बागमुंगालिया, लेक पैलेस चूना भटटी, शाहपुरा पार्क मनीषा मर्केट, डॉ. गांगुली योग विद्यापीठ संस्था आचार्य नरेन्द्र देव लाइब्रेरी टॉप फलोर कमला पार्क, आकांक्षा योग केन्द्र सेकंड स्टाप तुलसी नगर, योग साधना एवं अनुसंधान केन्द्र 24 पत्रकार कालोनी लिंक रोड नंबर 3, शासकीय योग प्रशिक्षण केन्द्र डी-103/3 शिवाजी नगर (रेड क्रास हास्पिटल के पास) भोपाल ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here