भोपाल, जून 2013/ मध्यप्रदेश विधान सभा के 8 जुलाई से प्रारंभ हो रहे 12 दिवसीय सत्र के लिए शासकीय विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों की यहाँ समीक्षा की गई। इस सत्र में कुल 10 बैठक होंगी। अब सभी विभाग विधान सभा प्रश्नों के उत्तर हार्ड कापी के साथ ही ऑन लाइन भी भेज रहे हैं। इसके लिए गत दो-तीन वर्ष से निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहे हैं।
बैठक में जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के माध्यम से विभागों के 104 अधिकारी एवं कर्मचारी को 27 से 31 मई तक विधानसभा प्रश्नों के उत्तर ऑन लाइन भेजने का प्रशिक्षण दिया गया है।
मुख्य सचिव आर. परशुराम ने विधान सभा के इस सत्र के लिए अपूर्ण उत्तर वाले प्रश्न, शून्य-काल की सूचनाएँ, आश्वासन और लोक लेखा समिति की सिफारिशों से संबंधित जानकारियाँ विभागवार प्राप्त की।