भोपाल, मई 2014/ मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीट के लिये हुए निर्वाचन के साथ हुए विदिशा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के श्री शशांक भार्गव को 12 हजार 226 वोट से हराया। श्री कल्याण सिंह ठाकुर को 68 हजार 961 तथा श्री शशांक भार्गव को 56 हजार 735 मत मिले। कुल विधिमान्य मतों की संख्या एक लाख 30 हजार 180 रही। 1244 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया।
उपचुनाव में कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे। अन्य उम्मीदवारों में समाजवादी पार्टी के पंडित भूपेन्द्र शर्मा को 1254, समता समाधान पार्टी के श्री अजय दुबे को एक हजार, हिन्दुस्तान जनता पार्टी के श्री कल्याण सिंह ठाकुर को 494, निर्दलीय श्री लक्ष्मण राव नावले को 491, महानवादी पार्टी के श्री नौनितराम कुशवा को 382, निर्दलीय सर्वश्री रामसिंह रघुवंशी को 336 एवं ठाकुर तुलसीराम को 217, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्री हुकुम सिंह को 157, निर्दलीय श्री कल्याण सिंह ठाकुर को 153 मत मिले।